क्या मोदी सरकार ‘पीएम किसान ट्रैक्टर योजना’ के तहत किसानों को दे रही है ट्रैक्टर खरीद पर छूट ?
केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना जैसी कई स्कीम्स चलाती है. इसके जरिए सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. कई बार लोग सरकार की अलग-अलग स्कीमों की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त करते हैं. हाल ही में यह दावा किया गया है केंद्र सरकार ने किसानों के लाभ के लिए ‘पीएम किसान ट्रैक्टर योजना’ की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दे रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि क्या सच में सरकार ने ऐसी कोई योजना लॉन्च की है और इससे किसानों को कितना लाभ मिलेगा । सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की मदद के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुआत की है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि इस स्कीम के तहत कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी देने की बात कही गई है. इसके बाद से स्कीम को लेकर चर्चा होने लगी है. इसके साथ लोगों को एक वेबसाइट का लिंक भी भेजा जा रहा है जिसमें लॉगिन करके स्कीम का लाभ लेने की बात कही गई है. अब पीआईबी ने इस वायरल दावे की सच्चाई का पता लगाया है. हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं । पीआईबी ने इस योजना का फैक्ट चेक करके अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक मैसेज शेयर किया है. इसमें योजना की सच्चाई के बारे में जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक केंद्र सरकार ने पीएम किसान ट्रैक्टर योजना नाम की किसी भी सब्सिडी स्कीम की शुरुआत नहीं की है. ऐसे में सब्सिडी पर ट्रैक्टर देने का दावा करने वाली यह वेबसाइट फर्जी है और इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है । भारत में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ें मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. आजकल कई साइबर अपराधी लोगों को कई तरह की फर्जी सरकारी स्कीम्स का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं और उनकी निजी जानकारी के जरिए बैंकिंग फ्रॉड करते हैं. इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं के नाम पर पैसे भी लेते हैं. ऐसे में किसी भी सरकारी योजना के दावे पर विश्वास करने से पहले एक बार सरकारी वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें ।।