कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान की तबीयत अचानक खराब हुई, आईसीयू में भर्ती
-एक साल से जेल में बंद हैं सपा सांसद आजम खान
-बेटे के साथ ही वह कोरोना संक्रमित हो गये
-जेल से बाहर इलाज के लिये तैयार न थे आजम खान
-काफी मशक्कत के बाद वह इलाज के लिये राजी हुए
लखनऊ। पिछले करीब एक साल से जेल में बंद व कोरोना संक्रमण के चलते समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। आज उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वह 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनकी व उनके बेटे अब्दुल्ला की तीस अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
डिप्टी जेलर ओमकार पांडे ने बताया कि आजम खान की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 92 के बीच जाने लगा। इसके बाद जिला अस्पताल के डॉ. डी. लाल के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों के पैनल ने उनका चेकअप किया. उसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, एडीएम विनय पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट सी ओ सिटी पीयूष कुमार सिंह जेल पहुंचे. लेकिन आजम खान जेल से बाहर जाने को तैयार नहीं हुए. कई घंटे मनाने के बाद वह राजी हुए थे।