कोरोना मरीज की मौत पर एप्सनोवा अस्पताल में तोड़फोड़, स्टाफ को बंधक बनाया, पुलिस ने हाथ खड़े किये ।।
116 Views
बेकाबू कोरोना के सामने सभी बेबस हैं, मरीज भी, तीमारदार भी, अस्पताल भी और अब सिस्टम भी। संक्रमितों की संख्या में लगातार मिल रहे उछाल के कारण सभी व्यवस्था मानो जैसे ठप पड़ गयी हैं। क्षमता से तीन गुना ज्यादा तक मरीज सुविधा पाने के लिये सिफारिश लगाते घूम रहे हैं। ऐसे में मवाना रो़ड स्थित एप्सनोवा अस्पताल में एक मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की औऱ कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। मामला चूंकि कोरोना से जुड़ा हुआ है लिहाजा पुलिस भी कोविड वार्ड में घूसने का साहस नहीं कर पा रही है। लिहाजा स्टाफ बाहर निकलकर आ गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष बाहर आयें तो वह कुछ कदम उठाये। गंभीर बात यह भी है कि एक मरीज की मौत हो गयी है लेकिन स्टाफ बता रहा है कि मौत क्यों हुई उसे कुछ नहीं पता। यह भी पता चला है कि एक चिकित्सक ने बचने के लिये खुद को वाशरूम में बंद कर लिया है, वह भी बाहर आने को तैयार नहीं है। इस बीच, शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रा तोमर का भी कोरोना के चलते आज आनंद अस्पताल में निधन हो गया ।।