कोरोना के नये “डेल्टा प्लस वेरिएंट” के 22 नये केसों ने भारत की चिंता बढ़ाई
BREAKING राष्ट्रीय

कोरोना के नये “डेल्टा प्लस वेरिएंट” के 22 नये केसों ने भारत की चिंता बढ़ाई

67 Views

 

-महाराष्ट्र के रत्नागिरी व जलगांव में सोलह मामले

-शेष छह मामले केरल व मध्य प्रदेश में पाये गये

-कोरोना नये मामलों में आयी तेजी से कमी

 

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के नए मामलों में भले ही कमी पायी गयी हो लेकिन कोरोना के नये वेरिएंट यानी डेल्टा प्लस वेरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ के 22 मामलों का पता चला है। इनमें से 16 मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव में पाए गए हैं जबकि शेष छह केस केरल और मध्य प्रदेश में सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि फिलहाल नंबर के हिसाब से यह बहुत छोटा है लेकिन हम नहीं चाहते कि ये कोई बड़ा रूप ले। प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है। INSACOG की 28 लैब्स ने 45 हजार सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की है। जिनमें 22 मामले डेल्टा प्लस के सामने आए हैं। जीनोम सीक्वेंसिग का क्लीनिकल डाटा के साथ मिलान किया जाता है। INSACOG स्वास्थ्य मंत्रालय को जानकारी देता है जो राज्यों को समय समय पर बताता है कि क्या करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *