कोरोना के खिलाफ आज भारत में भी शंखनाद हो गया। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत स्वयं पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधन द्वारा की। उन्होंने कहा कि देश में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। उन्होंने देशवासियों को इसके लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई माह से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं, लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं। मोदी ने कहा कि सभी के वैक्सीनेशन का खर्च भारत सरकार द्वारा उठाया जाएगा। मोदी का यह चेताया कि पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज कब लगेगी इसकी जानकारी भी दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवानी बेहद जरूरी है। एक डोज के बाद दूसरी डोज लगवाना न भूलें। पहली डोज और दूसरी डोज के बीच एक महीने का अंतराल रखें। दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी।