उत्तर प्रदेश देश-विदेश

केशव प्रसाद मौर्या व अखिलेश में टकराव, विस कार्यवाही से निकाला ।

Spread the love
233 Views
  • चुनावी तलखी विधानसभा तक पहुंची
  • बीच बीच में टोका टाकी कर रहे थे अखिलेश यादव
  • मौर्या के बयान पर तैश में आये अखिलेश यादव
  • बोले-जो विकास योजनाएं लाते हो क्या अपने पिता से पैसा लाते हो
  • सीएम योगी ने कहा कि मर्यादा के दायरे में बात होनी चाहिये
  • सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं हो सकता यह – योगी

तलखी चुनाव के दौरान थी, अलग बात थी लेकिन उसके बाद भी बनी रहे तो यह अलग बात है। यूपी विधानसभा में बीते दिवस कुछ ऐसा हुआ जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच टकराव के हालात पैदा हो गये। तलखी व कटाक्ष के बीच बात आप से तुम तक जा पहुंची। फिर इतनी बढ़ी कि उसे विधानसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया। और अंत में सीएम योगी को बीच में आना पड़ा ।

दरअसल डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सदन में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के दौरान सैफई का नाम लेते हुए कहा कि सैफ़ई के लिए पैसे क्या आपके पिता ने दिए? इस पर अखिलेश यादव नाराज़ हो गए और खड़े होकर कहा कि तुम क्या अपने पिता जी के पास से पैसे लाते हो ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *