16 जनवरी को प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीनिशन की शुरूआत करने जा रहे हैं। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि देश में नागरिकों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाये। इस बीच, उन्होंने यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर दिल्ली की जनता को मुफ्त वैक्सीन लगवाएगी।
उल्लेखनीय है कि सीएम केजरीवाल हमेशा से कोरोना वैक्सीन को मुफ्त लगवाने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत गरीब है। ये महामारी 100 साल में पहली बार आई है। बहुत सारे लोग हैं जो हो सकता है कि इसका खर्च न उठा पाएं। लिहाजा देश में ये वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। केजरीवाल का कहना है कि देखते हैं कि केंद्र सरकार क्या करती है। अगर केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली के लोगों के लिए इसको मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे।