125 Views
मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत की भीड़ ने भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत में उत्साह भर दिया है। महापंचायत के बाद नरेश टिकैत ने साफ कह दिया कि सरकार हठधर्मिता छोड़ दें, क्योंकि वह किसानों का मुकाबला नहीं कर पायेगी। टिकैत ने केंद्र सरकार को सलाह दी कि जब तक केंद्र में भाजपा की सरकार है, तब तक बिल को सरकार लागू न करे। उन्होंने विधायक नंद किशोर गुर्जर को पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की।
बता दें कि महापंचायत में किसानों के सम्मान में ज्यादा भीड़ इकट्ठा हुई। भाकियू के साथ आये राजनैतिक लोगों का टिकैत ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज पूरी तरह से हमारे साथ है। नंदकिशोर भी अपनी गलती माने और एक दिन धरने पर सेवा दे, तो उसका भी कोई विरोध नही करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन संगठन 33 सालों से चल रहा है और संगठन ने कोई हिंसा नहीं की है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि देश मे जहां भी भाजपा अपने आप को मजबूत मानती हो, तो मुकाबले में आए। किसी भी मैदान में भाजपा इतनी भीड़ नहीं जुटा पाएगी ।