काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत , आधा दर्जन घायल ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत , आधा दर्जन घायल ।।

Spread the love
123 Views

– जर्जर मकान में रह रहे थे मजदूर 

– माना जाता है PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

– मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये 

 

वाराणसी : यूपी के वाराणसी जिलो में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में आज सुबह दो मंजिला मकान के भरभराकर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्य करने वाले आधा दर्जन मजदूर हुए घायल हो गए. जिसके बाद घायलों का शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहा उनका इलाज चल रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य कर रही कंपनी के मजदूर बताये जा रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक,  विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले मजदूर जर्जर मकान में अस्थायी तरीके से रहते थे. आज सुबह मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे में सभी मजदूर दब गए. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला. इसके बाद उनको अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों का नाम अमीनुल (45) और एबाउल (27) है. सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं । बता दे की इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर, मणकर्णिका घाट और ललिता घाट के बीच 25,000 हजार वर्ग मीटर में बन रहा है. इसके तहत फूड, स्ट्रीट, रिवर फ्रंट समेत बनारस की तंग सड़को के चौड़ीकरण का काम चल रहा है , वही प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को  50-50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *