काबुल में लगातार खराब हो रहे हालात
देश छोड़ सुरक्षित जगह चले जाना चाहते हैं नागरिक
एयरपोर्ट पर एक के बाद एक हो रहे हमले
जगह जगह धूल के गुब्बार व शोले नजर आ रहे
काबुल। अफगानिस्तान में हालात और खराब होते जा रहे हैं। सोमवार सुबह काबुल एयरपोर्ट के पास कई रॉकेट आकर गिरे।अमेरिका ने भी रॉकेट हमले की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि एयरपोर्ट पर ऑपरेशन निर्बाध रूप से जारी है। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है। इन सब के बीच अमेरिका अफगानिस्तान से वापसी के अपने फैसले पर अडिंग है। बीते दिवस हुए राकेट हमले को तालिबान की करतूत माना जा रहा था लेकिन बाद में अमेरिका ने स्पष्ट किया कि आत्मघाती आतंकी को निशाना बनाते हुए यह राकेट दागा गया था।
इससे पहले, रविवार को अमेरिकी सेना ने पुष्टि की कि उसने काबुल एयरपोर्ट की तरफ जा रहे ‘विस्फोटक लदे एक वाहन’ को निशाना बनाया, जहां अमेरिकी सेना लोगों को सुरक्षित निकालने के अभियान में जुटी हुई है। एक अफगान अधिकारी ने कहा कि हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पहले ही आशंका जताई थी कि अफगानिस्तान में एक और हमला अगले 24-36 घंटों में होने की अत्यधिक संभावना है। अमेरिकी सेना को मंगलवार यानी 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से निकासी की प्रक्रिया पूरी करनी है। उन्हें काबुल छोड़ना है। तालिबान ने भी यह दोहराया है कि बेहतर होगा कि अमेरिका अपनी तय समय सीमा के भीतर अफगानिस्तान छोड़ दे, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिये वह तैयार रहे।