कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने वीआरएस ले थामा भाजपा का दामन
राजनीतिक ताकत सभी पर भारी है, क्या आम जन और क्या ही शासन प्रशासन में उच्च पदस्थ। एक बार फिर से यह तब साबित हो गया जब कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये आवेदन करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। असीम ने कहा है कि वह अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति से जुड़ने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वह कन्नौज सदर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आज दोपहर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही यह सब हो गया। असीम अरूण पहले ऐसे अफसर नहीं है जिन्होंने उच्च पद छोड़कर राजनीतिक दामन थामा है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पुलिस महकमे से यह बड़ी खबर आई है। दरअसल, कानपुर सीपी असीम अरुण ने अपने फेसबुक पेज पर शनिवार शाम एक नोट पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। वह राष्ट्र और समाज की एक नए रूप में सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वह बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भाजपा की सदस्यता के योग्य समझा। वह प्रयास करेंगे कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं। पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को सार्थक बनाऊं।