नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिये कांग्रेस भी मैदान में कूद गयी है। पार्टी ने पांच लाख ‘सोशल मीडिया वॉरियर’ तैयार करने के मकसद से कैंपेन की शुरुआत की। आज बकायदा राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
राहुल गांधी का कहना है कि ‘सोशल मीडिया वॉरियर’ कैंपेन को लेकर ट्वीट कर कहा कि ट्रोल आर्मी आज की तारीख में लोगों में नफरत फैला रहे है। हमें इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है। मीडिया वारियर ट्रोल आर्मी से बिल्कुल भिन्न होगी। यह समाज में नफरत व एकदूसरे को नीचा दिखाने की बजाय सच के रास्ते में चलेगी। राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि ट्रोल आर्मी आज की तारीख में लोगों में नफरत फैला रही हैं। इसके लिए उन्हें पैसा दिया जा रहा है।
इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की.