कर्नाटक का हिजाब प्रकरण गरमाता जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर से हिजाब को लेकर पीईएस कालेज में हंगामा हो गया। हिजाब पहने एक छात्रा का जबरदस्त विरोध किया गया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो गया है जो यह साबित करने के लिये काफी है कि आने वाले दिन बेहद चिंता में डालने वाले होंगे। वीडियो में कुछ छात्र भगवा गमछा पहनकर जय श्री राम का नारा लगाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद से हिजाब वाली छात्रा ट्विटर पर शेरनी के नाम से ट्रेंड हो रही है। देश के दिग्गज पत्रकारों ने इस मामले पर ट्वीट किया है। इस एक तस्वीर ने पूरे मामले को नया रंग दे दिया है। राज्य के मौजूदा हालात को देखते हुए मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी हाई स्कूलों और कॉलेज को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दे दिया है।
120 Views