करनाल सचिवालय बढ़ रहे किसानों पर पानी की बौछार, इंटरनेट बाधित
तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज
मुजफ्फरनगर की महापंचायत ने भरा किसानों में जोश
राकेश टिकैत ने कहा- युवाओं के जोश के आगे हिरासत से पुलिस ने लोगों को छोड़ा
करनाल समेत आसपास इंटरनेट सेवा बाधित
करनाल। तीन कृषि कानून की खिलाफ में शुरू हुआ किसान आंदोलन बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरनगर में महापंचायत कर किसानों ने अपने ताकत का अहसास करा दिया है। महापंचायत में भारी तादात में किसानों के जुटने से सत्ताधारी पार्टी की नींद उड़ना तय है। मुजफ्फरनगर के बाद आज हरियाणा के करनाल को किसानों ने आंदोलन रण क्षेत्र बना दिया है। आंदोलनकारियों को रोकने के लिये पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा है। इतना ही नहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए बीती रात से ही करनाल व आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है। किसानों के जाम व नेट सेवा बाधित होने से बाहरी लोगों को उधर से गुजरना एक बड़ी परेशानी का सबब भी बना है।
करनाल में मिनी सचिवालय की तरफ हजारों की संख्या में मार्च कर रहे किसानों के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी मौजूद हैं। राकेश टिकैत ने ट्विट कर कहा है कि किसानों पर करनाल में वाटर कैनन का इस्तेमाल हुआ है, इसके लिये आप तैयार रहे। हरियाणा के करनाल में किसान नेताओं और प्रशासन के बीच बातचीत विफल रहने के बाद किसान लगातार हजारों की संख्या में मिनी सचिवालय की ओर बढ़ रहे हैं। रास्ते में पुलिस की तैनाती, प्रदर्शन कर रहे किसान बेरिकेड्स को पार कर आगे बढ़ रहे हैं।