उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की मुसीबतें बढ़ती जा रही है, प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रूख के चलते सीएम और पीएम की फ़ोटो लगाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उनके भाई द्वारा मोबाइल बेचने के मामले में हजरतगंज पुलिस ने इंदिरा नगर इलाके से मोबाइल कंपनी के सीईओ और पीआर एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, इन दोनों से की गयी पूछताछ के बाद मंत्री के भाई से भी पूछताछ की जाएगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर मोबाइल लॉन्चिंग के प्रचार मामले में मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने मोबाइल कंपनी के सीईओ डीपी त्रिपाठी और पीआर एजेंसी के मालिक आशीष गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में यूपी सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के भाई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है, उनसे भी जल्द पूछताछ की जाएगी। आशीष गुप्ता को लखनऊ के ही इंदिरा नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि डीपी त्रिपाठी की गिरफ्तारी बाहर से हुई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।इससे पहले मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो लगाने को लेकर पीआर एजेंसी को जिम्मेदार बताया था,ऐसे में होर्डिंग लगाने वाले आशीष गुप्ता और सीईओ डीपी त्रिपाठी से पूछताछ में कई राज खुल सकते हैं ।।
104 Views