बे सिर पैर की टिप्पणियों के लिए चर्चित कंगना रनौत विवादों में रहने का कोई मौका छोड़ने को तैयार नहीं हैं। तीन कृषि कानून वापसी पर एक बार फिर कंगना ने विवादित ब्यान दिया है। कंगना ने अब भारत को जिहादी राष्ट्र की संज्ञा दे दी है। दिलचस्प तथ्य यह है कि पदमश्री सम्मान मिलने के बाद कंगना एक के बाद एक ऐसे बयान दे रही हैं जिससे उनके यह सम्मान मिलने पर ही सवाल खड़े हो गये हैं। उनके इन जहरीले बयानों के बाद ही कंगना का ट्विटर अकाउंट संस्पेंड है। यह बात और है कि इसी कारण वह इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड करके गले न उतरने वाले बयान दे रही हैं। कंगना ने इंस्टा स्टोरी में कृषि कानूनों की वापसी को दुखद और शर्मनाक बताते हुए लिखा, ”अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है, उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे.”।
