विवादित बयानों से चोली दामन का साथ रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से विवादों में हैं। देश की आजादी को भीख में मिली आजादी बता कर इस बार वह अन्य के साथ ही भाजपा सांसद वरूण गांधी के निशाने पर आ गयी हैं। वरूण गांधी ने कहा कि इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। वहीं मनजिंदर सिंह ने कहा है कि लाखों शहादतों के बाद मिली आजादी को भीख कहना कंगना का मानसिक दिवालियापन ही है। बता दे कि अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में आयी कंगना रनौत को हाल ही में पदम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उनके ज्यादातर बयान भाजपा समर्थित माने जाते हैं।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा था ‘’आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है.’’
कंगना के इस कथन पर वरूण गांधी ने सीधा हमला किया है। उन्होंने यह ट्वीट किया है –
आज़ादी को भीख कहना कंगना का मानसिक दीवालियापन- सिरसा
वरुण गांधी ही नहीं बल्कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है> मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आज़ादी को भीख कैसे कह सकती है। लाखों शहादतों के बाद मिली आज़ादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दीवालियापन है.’’।