कोरोना का असर एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच पर भी पड़ता नजर आ रहा है। मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान पैट कमिंस प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए हैं। ऐसा कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक बयान में लिखा है, ‘कमिंस कल रात एक रेस्तरां में डिनर कर रहे थे। उन्होंने कोई सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा, जैसे ही उन्हें परिस्थिति से अवगत कराया गया, वैसे ही उन्हें आइसोलेट कर दिया गया। कमिंस का पीसीआर टेस्ट हो चुका है, जिसमें वह निगेटिव आए हैं। कमिंस कोविड-19 पॉजिटिव शख्स के करीबी संपर्क में थे। उन्हें सात दिन के लिए आइसोलेट रहना अनिवार्य है। इसीलिए वह एडिलेट में आज शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। कमिंस की अनुपस्थिति में स्टिव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे।
वहीं पैट की जगह माइकल नेसर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। नेसर के लिए यह पहला टेस्ट मैच होगा. वहीं ट्रेविस हेड टीम के उपकप्तान होंगे।