एक माह में दूसरी बार बढ़े CNG व PNG के रेट, क्रमश: 2.28 व 2.10 रु का फिर इजाफा
मामूली इंटरवेल के बाद आम आदमी की जेब पर फिर से महंगाई ने हमला किया है। सीएनजी व पीएनजी की कीमत में एक बार फिर से इजाफा किया गया है। सीएनजी जहां 2.28 रूपये प्रति किलो महंगी की गई है तो पीएनजी की कीमत में 2.10 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है। एक माह में यह दूसरी बार वृद्धि की गई है। इससे पहले एक अक्टूबर को भी इतनी ही बढ़ोतरी की गई थी।
अलग अलग शहरों में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी, PNG की कीमत
- दिल्ली में सीएनजी आज से 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 56.02 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 58.20 रुपये प्रति किलो
- 2.10 रुपये बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86 रुपये प्रति SCM
- गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत 33.31 रुपये प्रति SCM
- रेवाड़ी और करनाल में पीएनजी की कीमत 33.92 रुपये प्रति SCM
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.37 रुपये प्रति SCM
इससे पूर्व एक अक्टूबर को IGL ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, करनाल, कैथल, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर, और अजमेर में CNG के दाम बढ़ाए थे। वहीं घरेलू कामों में इस्तेमाल होने वाली PNG के दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा के अलावा रेवाड़ी, करनाल, गुरुग्राम, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भी बढ़े थे।