मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाला साहेब के हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का काम करूंगा. सभी 50 विधायक साथ में हैं. हमने कई बार मुख्यमंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कभी हमारी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया । एकनाथ शिंदे ने कहा कि संख्या बल के हिसाब से देवेंद्र फडणवीस हम से कहीं आगे हैं. उनके पास अपने 106 विधायक हैं, लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए बाला साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया है. देवेंद्र फडणवीस जैसा इंसान मिलना मुश्किल है. बाला साहेब ठाकरे के एक शिव सैनिक को मौका दिया है. शिवसेना के 40 विधायकों सहित कुल 50 विधायक हमारे साथ हैं. हमने उनकी मदद से अब तक यह लड़ाई लड़ी है. इन 50 लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं. इन सभी लोगों ने एकनाथ शिंदे जैसे छोटे कार्यकता का साथ दिया है ।।
160 Views