उन्नाव ज़िले में बर्ड फ्लू से तीन बतखों की मौत के बाद मचा हड़कंप , इलाक़ा हुआ संक्रमित जोन घोषित ।।
आपको बता दे की उन्नाव में बतखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. तालाब में रहने वाली 60 से अधिक बतखों को मारकर जमीन में गाड़ने का काम पशु चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में डॉक्टरों ने किया है. वहीं, तालाब के पास जाने से ग्रामीणों को प्रतिबंधित किया गया है. डीएम ने तालाब के पास का एक किलोमीटर का एरिया संक्रमित जोन घोषित किया है. वहीं, 10 किलोमीटर के एरिया को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा पूरे इलाके में मीट, मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है और बर्ड फ्लू की दस्तक से लोगों में भय का माहौल बना है ।।