उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 468 नए केस, कुल 53 मरीजों की हुई मौत ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 468 नए केस, कुल 53 मरीजों की हुई मौत ।।

61 Views

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई है. इस अवधि में 468 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,786 हो गई है , सबसे ज्यादा 42 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में 28, लखीमपुर खीरी में 18, गोरखपुर और वाराणसी में 17-17, मेरठ-मुजफ्फरनगर में 16-16, सिद्धार्थनगर में 13 जबकि प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर, प्रतापगढ़, महराजगंज और कानपुर नगर में 11-11 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है । रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में सबसे ज्यादा नौ मौतें गोरखपुर में हुई हैं. इसके अलावा बरेली में आठ, मेरठ- झांसी में छह-छह, शाहजहांपुर-मथुरा में चार-चार, कानपुर नगर, बुलंदशहर और अयोध्या में दो-दो, हमीरपुर, बलिया, मुरादाबाद, इटावा, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद तथा लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *