उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिवाली से पहले लापता हुई महिला की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिवाली से एक दिन पहले महिला घर से सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी. उसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. आज थाना हाईवे क्षेत्र में महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली. उसके चेहरे को केमिकल से जलाया गया है, जिससे उसकी पहचान न हो सके. परिवारीजनों ने कपड़ों से महिला की शिनाख्त कर ली है । मथुरा की शक्ति धाम कॉलोनी की रहने वाली मायावती 12 नवंबर को सुबह 10.30 बजे सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी. मायावती के भाई करतार सिंह ने बताया कि उसके बाद से वह घर वापस नहीं आई. परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन मायावती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए परिवार के लोग थाना सदर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने परिजनों की किसी बात को गंभीरता से नहीं लिया और लगातार उन्हें इंतजार करने का आश्वासन देते रहे । वहीं आज जब हाईवे थाना क्षेत्र में महिला का शव मिलने की सूचना मिली, तो परिवार के लोग वहां पहुंच गये. कपड़ों से मृतका की शिनाख्त मायावती के रूप में कर ली गई. लाश का चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था । परिजनों ने इस मामले में पुलिस को बताया कि महिला की हत्या की गई है. लाश को कोई पहचान न सके, इसके लिए चेहरे को केमिकल से जला दिया गया है. इस मामले में एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।।