BREAKING दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश

इटली से आई फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, यात्रियों का जबरन संक्रमित बताने का आरोप

Spread the love
109 Views

देश में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना ही तेजी से संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। आज एयर इंडिया की इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में करीब 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाये गये। इस फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित पाये जाने से एयरपोर्ट पर हड़कंप के हालात हैं। सभी यात्रियों को अमृतसर में ही क्वरटाइन कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने दी है। इन यात्रियों ने जानबूझकर संक्रमित बताये जाने का आरोप लगाते हुए एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया।

इनमें से अधिकांश यात्री पंजाब के ही हैं। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर पॉजिटिव बताया गया है। उन्होंने इटली से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं और 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं। 

भारत में गुरुवार को ओमिक्रोन के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए, जिससे इस वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है। ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है।करीब दो सौ दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले, पिछले वर्ष 10 जून को संक्रमण के 91,702 मामले सामने आए थे। देश में 325 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,85,401 हो गई है,जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 71,397 का इजाफा हुआ है।

https://www.kooapp.com/profile/guest_O9CL4?fbclid=IwAR1lpjluoSMq4dor_IDvuod1fbc3JB1aKUVWy-mk7d-GySr9IziFytsmgOc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *