आर्यन खान के लिये ये दो दिन बेहद अहम, वरना रहना होगा 15 तक जेल
BREAKING खास खबर राष्ट्रीय

आर्यन खान के लिये ये दो दिन बेहद अहम, वरना रहना होगा 15 तक जेल

74 Views
  • 28 व 29 अक्टूबर होगा हाईकोर्ट का लास्ट वर्किंग डे
  • इसके बाद 15 नवम्बर को ही खुलेगा कोर्ट
  • शाहरूख खान ने उतार रखी है वकीलों की फौज
  • पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी कर रहे हैं पैरवी
  • विदेश में दोस्त कर रहे आर्यन के लिये जाप

मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, मॉडल मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका पर आज भी फैसला नहीं हो सका। अब कल भी मुंबई हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होगी। 28 व 29 को भी अगर जमानत पर कोई फैसला न आया तो आर्यन को 15 नवम्बर तक जेल में ही रहना होगा, क्योंकि इसके बाद कोर्ट में दीपावली ब्रेक शुरू हो जायेगा। यानी आने वाले दो दिन शाहरूख खान, आर्यन व इससे जुड़े अन्य लोगों के लिये बेहद अहम हैं।

आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को निचली अदालत से मंगलवार को जमानत मिल गई थी। आर्यन खान इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। निचली अदालतों से राहत न मिलने पर इन लोगों ने हाईकोर्ट का रूख किया है। शाहरूख खान ने अपने बेटे की जमानत के लिये नामी गिरामी वकीलों की फौज खड़ी की है। बीते दिवस दिल्ली से पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी इस केस की पैरवी करने मुंबई पहुंच गये थे। आज भी दोपहर बार सुनवाई शुरू हुई। अब कल फिर से सुनवाई होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट की दिवाली वैकेशन 1 नवंबर 2021 से शुरू हो रही हैं। 29 अक्टूबर लास्ट वर्किंग डे होने के बाद कोर्ट 15 नवम्बर को ही खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *