आजमगढ़ में माफिया कुंटू सिंह के दो शिक्षण संस्थानों को ध्वस्तीकरण का नोटिस ।।
बतातें चलें कि लखनऊ में हुई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की हत्या के बाद प्रशासन के निशाने पर आये माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के वर्ष 2019 में करीब दो विद्यालयों को कुर्क कर दिया था। जिसकी अनुमानित लागत 6 करोड़ थी। अब दो और शिक्षण संस्थाओं सगड़ी तहसील के जीयनपुर के देऊपुर कमालपुर स्थित गिरजा शंकर स्मृति महाविद्यालय और रुद्र प्रताप पालीटेक्निक कालेज को प्रशासन ने ध्वस्ती करण के लिए दोनों संस्थाओं पर नोटिस चस्पा कर प्रशासन ने एक सप्ताह में जवाब मांगा था। इन दोनों शिक्षण संस्थानों की अनुमानित लागत करीब 5.50 करोड़ है। नोटिस में पूछा गया था कि इसका नक्शा जिला पंचायत से पास हुआ है या नहीं व निर्माण कब हुआ है। दोनों शिक्षण संस्थानों पर नोटिस जारी होने के बाद बुधवार को विद्यालय के सैकड़ो छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने हाथ में बूट पालिस और ब्रश लिये हुए थे। वे कई अधिकारियों के बूट पालिश करने नीचे झुके तो अधिकारी पीछे हटने लगे। विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि विद्यालय किसी का भी हो वे उसमें शिक्षा ग्रहण करते थे। उन्होने विद्यालय में फीस दिया है। लेकिन प्रशासन अगर विद्यालय को ध्वस्त करता है तो उनका भविष्य खराब होगा ।।