आगरा में बेकाबू बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत ।।
139 Views
आगरा में कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बाइक सवार दो लोगों को बस ने रौंद दिया है. दोनों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार रॉन्ग साइड से निकल रहे थे. वहीं, बस अनियंत्रित होकर दूसरी बस से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, क्रेन मंगवाकर सड़क से बस को भी हटवाया गया. थाना एत्माउद्दौला के झरना नाले की घटना है ।।