आगरा डकैती: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश संतोष जाटव घायल, 1 लाख का इनामी लाला अभी भी फरार ।।
आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती कांड में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. कमला नगर के मनोहरपुर गांव में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने वांछित संतोष जाटव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक किलो सोना और 63 हजार रुपये बरामद किए हैं. हालांकि सरगना नरेंद्र उर्फ लाला अभी भी फरार है । बता दें कि 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे के करीब 7 बदमाशों ने कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में डकैती की थी. बदमाश करीब 16 किलो सोना लूटकर पैदल ही फरार हो गए थे. पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर ही फिरोजाबाद के रहने वाले दो बदमाशों निर्दोष और मनीष पांडे को ढेर कर दिया था. पुलिस ने उनके पास से करीब साढ़े 7 किलो सोना और डेढ़ लाख रुपये बरामद किए थे । फरार चल रहे अन्य बदमाशों के लिए भी आगरा पुलिस कई जिलों में लगातार दबिश दे रही है. इसी क्रम में एक बदमाश प्रभात शर्मा ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए थाना कमला नगर में आत्मसमर्पण भी कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ फरार चल रहा संतोष जाटव को आज पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. अब पुलिस का जोर नरेंद्र उर्फ लाला और उसके फरार साथी अविनाश उर्फ रेनू पंडित और अंशुल सोलंकी उर्फ लालू को गिरफ्तार करने पर है । एडीजी जोन आगरा ने लाला पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस लगातार इन बदमाशों के परिजनों और करीबियों पर शिकंजा कसे हुए हैं, लेकिन अभी तक यह बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं. बदमाश नरेंद्र के भाई भी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं और उस पर कई सारे मुकदमे दर्ज हैं. अभी भी पुलिस की गिरफ्त से नरेंद्र उर्फ लाला समेत तीन बदमाश फरार हैं ।।