आंदोलन के सातवें दिन Delhi-NCR में भीषण जाम, इन रास्तों से न गुजरें ।।
किसान आंदोलन (Farmers Protest) के सातवें दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसके चलते दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या बढ़ गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच गाजीपुर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर (Delhi-UP Border) पर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. प्रदर्शन के चलते दिल्ली को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग बंद हैं । पुलिस ने सिंघू और टिकरी में हरियाणा-दिल्ली बॉर्ड को आज भी बंद रखा है. दिल्ली को गुड़गांव और झज्जर-बहादुरगढ़ से जोड़ने वाले दो कनेक्टिंग पॉइंट भी बंद हैं. इसके साथ ही, सिंघु और टिकरी सहित पांच बॉर्डर अब तक विरोध के कारण बंद हुए हैं । ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि टिकरी, झारोदा और झटिकरा में बॉर्डर सभी प्रकार के यातायात के लिए बंद हैं. बडूसराय बॉर्डर केवल दुपहिया वाहनों के लिए खुला है. हरियाणा में धंसा, दौराला, कपासेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेरा के जरिए आवागमन किया जा सकता है. वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण वहां भी लंबा जाम लग गया है । नोएडा लिंक रोड (Noida Link Road) पर चिल्ला बॉर्डर को किसानों के विरोध के कारण यातायात के लिए बंद किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि नोएडा जाने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचें, इसके बजाय एनएच 24 और डीएनडी का उपयोग करें. दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर फिरोजाबाद, मेरठ, नोएडा और इटावा के काफी किसान इकट्ठे हो गए हैं. जिसके चलते लगातार दूसरे दिन प्रमुख सड़क मार्ग बंद करने का संकेत मिल रहा है ।।