उत्तर प्रदेश मेरठ

असदुद्दीन ओवैसी को मेरठ प्रशासन ने दिया हल्के से जोर का झटका

Spread the love
138 Views
  • एन वक्त पर सभा की अनुमति से किया इनकार
  • सभास्थल पर लग गई थी कुर्सियां, टेंट व लाउडस्पीकर
  • सुबह भी समर्थकों का आना रहा बदस्तूर जारी
  • यदु होटल में ओवैसी के आने की सूचना पर लगा जमावड़ा

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की मेरठ में राजनीतिक सभा तो नहीं हो पाई अलबत्ता वह अखाड़ा जरूर बन गयी। जिस वक्त तंबू व लाउडस्पीकर व कुर्सी लगाने का काम जोर शोर से चल रहा था, प्रशासन ने सभा की अनुमति से इनकार कर दिया। प्रशासन का कहना था कि नौचंदी सभा स्थल के स्वामी से एनओसी नहीं ली गई है, लिहाजा अनुमति नहीं दी गई। वह अनुमति लाते हैं तो अनुमति दी जा सकती है। उधर, ओवैसी के प्रतिनिधि मोहम्मद माजिद  हुसैन ने कहा कि अनुमति के लिये जो भी औपचारिकताएं कही गई थी, वे सभी पूरी कर दी गई थी। ऐन वक्त पर मैदान के मालिक की अनुमति का अड़ंगा लगा दिया गया जबकि स्थल का स्वामित्व तो स्वयं जिला प्रशासन के पास है। प्रशासन जानबूझ कर उनकी रैली में अड़ंगा लगा रहा है, जो उचित नहीं हैं।

इस तरह सभा होने से पहले ही तंबू उखड़ने शुरू हो गये। यह बात और है कि जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। मेरठ के यदु होटल में असदुद्दीन ओवैसी के इंतजार में समर्थक जुटे हुए हैं। कश्मकश व अनिश्चितता के माहौल में ओवैसी के समर्थक प्रशासन के ईद गिर्द हिचकोले खा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *