अमरनाथ गुफा के निकट बादल फटा, पांच के मरने की खबर
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटाने से पांच लोगों के मौत की सूचना है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल बताये जा रहे हैं। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरपी और अन्य सहयोगी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। तीर्थयात्रियों के कई टेंटों में नुकसान की भी खबर है। ज शाम करीब 5:30 बजे बादल फटा है।
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कुछ लंगर और तंबू अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कुछ लोगों की मौत की सूचना है। दरअसल, अमरनाथ यात्रा पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण निलंबित थी। ये यात्रा इस साल बीती 30 जून से शुरू हुई है। 43 दिवसीय यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी।
इस वर्ष की यात्रा में लगभग तीन लाख तीर्थयात्रियों के भाग लेने की संभावना है। इस यात्रा में अब तक 65,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। वहीं मौसम खराब होने के कारण बीच में 2 से 3 दिन तक यात्रा को रोकना भी पड़ा है।