अब अजमेर शरीफ के खादिम ने दी धमकी, कहा जो नूपुर की हत्या करेगा, उसे दे देगा पैसा व मकान
BREAKING

अब अजमेर शरीफ के खादिम ने दी धमकी, कहा जो नूपुर की हत्या करेगा, उसे दे देगा पैसा व मकान

Spread the love
126 Views

नूपुर शर्मा की टिप्पणी से उठा बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदयपुर और अमरावती में हुई हत्या के बाद अब सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम ने बेहद भड़काने वाला ब्यान दिया है। हिस्ट्रीशीटर खादिम सलमान चिश्ती ने वीडियो वायरल कर कहा कि जो भी नूपुर शर्मा का सिर कलम करेगा उसे अपना पैसा व मकान वह दे देगा। इसे राजस्थान पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है। सलमान की तलाश शुरू हो गयी है। यह वीडियो लगभग 2 मिनट 50 सेकेंड का है. और इसमें सलमान चिश्ती अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देत हुए नूपुर शर्मा को धमकी दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। इसे उनकी शान में गुस्ताखी करार दिया गया है। इस बयान के बाद यूपी के कानपुर व प्रयागराज में खासा बवाल हुआ। इस टिप्पणी के बाद ही उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की ऐलानिया हत्याकर दी गई। इतना ही नहीं तालिबानी इरादे दर्शाते हुए दोनों हत्यारे रियाज अहमद व गौस मोहम्मद ने हत्या का वीडियो भी इस आशय से वायरल कर दिया था ताकि समाज में दहशत फैल सके। पुलिस अभी उदयपुरकांड से ही जूझ रही थी कि अमरावती में केमिस्ट की भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर हत्या कर दी गई। खासा बवाल होने व मुस्लिम देशों की कड़ी नाराजगी के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को यह कहते हुए निलंबित कर दिया है कि भाजपा नूपुर के बयान का समर्थन नहीं करती है, यह भाजपा की विचारधारा के विपरीत है। बावजूद इसके अभी यह विवाद थम नहीं रहा है। उदयपुर व राजस्थान के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ ही कर्फ्यू का सहारा भी लेना पड़ा है।

अब राजस्थान से ही सूफी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम ने एक वीडियो वायरल किया है। इसमें वह बहुत बड़ी बड़ी बाते कहते हुए नूपुर शर्मा को धमकी देता नजर आ रहा है। हिस्ट्रीशीटर खादिम सलमान ने कहा है कि जो भी उसकी हत्या करेगा उसे वह पैसा व अपना मकान दे देगा। इस वीडियो के बाद अजमेर भी सनसनी व अजीबोगरीब माहौल पैदा हो गया है। ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गगोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा। इस वीडियो के बाद अजमेर में हरकोई आशंकित नजर आ रहा है।

For Latest Updates Follow Us On Social media

YouTube – https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

Twitter – https://twitter.com/firstbytetv_

Instagram -. https://www.instagram.com/invites/contact/?i=xa36kez4b7w1&utm_content=5k6eih0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *