अखिलेश ने पूछा दो सौ करोड़ रुपया किसका ? मोदी बोले-आपका
- इत्र कारोबारी से मिला दो सौ करोड़ रुपया नकद
- रेड खत्म होते होते भी आज मिला दो करोड़ रुपया
- दोनों दल ठहरा रहे एकदूसरे को दोषी
- अखिलेश ने कहा इसका जवाब सरकार को देना चाहिये
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन से बरामद दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की भारी भरकम रकम को लेकर राजनीतिक दल भ्रम की स्थिति बनाये हुए हैं। पांच करोड़ रुपये की इस कंपनी के पास इतनी मात्रा में नोटबंदी के बावजूद काला धन कहां से आया इसका जवाब फिलहाल रहस्यमय है। भाजपा व सपा दोनों ही राजनीतिक दल एकदूसरे को इसके लिये जिम्मेदार बता रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूछा कि यह धनराशि किसकी है, सररकार को इसका जवाब देना चाहिये तो पहले योगी, फिर अमित शाह और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि यह पैसा आपका ही है।
कानपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दिनों जो बक्से भर भर कर नोट मिले हैं, कुछ लोग कहेंगे कि यह भी भाजपा ने किया है। पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था वह सबके सामने आ गया है। लेकिन अब वह मुंह पर ताला लटका कर बैठे हुए हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे हैं। नोटों का पहाड़ जो लोगों ने देखा है वह सपा की उपलब्धि है।