हापुड़ में UPSIDC की फैक्ट्री का स्टीम बॅायलर फटा, आठ लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं। आग की विभीषका को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दमकल गाडियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। मौके पर मौजूद मेरठ परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार ने आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है।
यह हादसा हापुड़ जिले के धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी में हुआ है। सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार, मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल, मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। अब तक 15 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। बकौल आईजी मामले की जांच की जा रही है है, हादसे के लिये जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
मौके पर मौजूद आईजी प्रवीण कुमार ने यह जानकारी दी
आग की यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हादसे में अब तक 8 शव मिले हैं। आग लगने के दौरान धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। पुलिस भी बचाव कार्य में जुटी हुई है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग किस कारण लगी है, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है। फैक्टरी में काम कर रहे कई लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए।