दिल्ली। CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। छात्र छात्राएं अपना सब्जेक्ट-वाइज शेड्यूल भी देख सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी। यह एग्जाम 10 जून तक चलेंगे।एग्जाम में संसोधित सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे। CBSE बोर्ड एग्जाम कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।