सिडनी में 43 साल से जीत का इंतजार, रहाणे ब्रिगेड कमाल कर पाएगी इस बार?
मौजूदा दौरे में टीम इंडिया को अब सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना है. मेलबर्न टेस्ट में मेजबान टीम को धूल चटा चुकी टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ब्रिगेड तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो रही है । गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं. इस पहले तक यहां (1947-2019) भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 12 टेस्ट मैचों में सामना किया है. इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ एक टेस्ट में जीत मिली. उसने 5 टेस्ट गंवाए, जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे । जाहिर है सिडनी में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इस मैदान पर भारतीय टीम को एकमात्र जीत 1978 में मिली थी, जब बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में उसने ऑस्ट्रेलिया को पारी ओर 2 रनों से मात दी थी. संयोग की बात वह टेस्ट भी 7 जनवरी से ही खेला गया था ।।