आज किसान आंदोलन का 37वां दिन है. सिंघु बॉर्डर पर आज 80 किसान संगठनों की 2 बजे बैठक है. इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई. अब पूरे समाधान के लिए चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है. किसानों को भी उम्मीद बंधी है लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर किसान टस से मस नहीं हुए हैं. उनका धरना जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ वो अब भी आवाज बुलंद कर रहे हैं ।।
155 Views