उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में केंद्रीय संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) व आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गयी। उनका शव सहारनपुर के पिलखनी क्षेत्र से बरामद हुआ है। पास ही लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि अंकुर अग्रवाल सहारनपुर जिले के जाने माने सीए केजी अग्रवाल के बेटे थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है। जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह सहारनपुर शहर से करीब बारह किलोमीटर दूर है। बता दें कि पिलखनी गांव हरियाणा के यमुनागर और अंबाला की तरफ जाने वाले मार्ग पर सरसावा कस्बे से पहले स्थित है।