इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर आयकर विभाग का छापा
BREAKING उत्तर प्रदेश

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर आयकर विभाग का छापा

Spread the love
130 Views
  • अहमदाबाद में पकड़ा गया था बिना बिल का माल
  • फर्जी बिलों की जांच पड़ताल में आया जैन का नाम सामने
  • भाजपा ने सपा पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप
  • सपा ने कहा अधिक चंदा नहीं दिया तो लगवा दिया छापा 

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन आयकर विभाग की चपेट में आ गये हैं। आयकर विभाग के छापे के बाद जो तस्वीरे सामने आ रही हैं वह निश्चित रूप से चौकाने वाली हैं। इन तस्वीरों में एक कमरे में भरे पड़े नोटों के बंडल व उन्हें गिनने की कोशिश करते हुए आयकर विभाग के कर्मचारियों को दिखाया गया है। बंडल व नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि इन्हें गिनने के लिये कई मशीनें मंगाई गई हैं। आयकर विभाग के मुताबिक करीब 150 करोड़ रुपये की नकदी वहां से बरामद की गई है। इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर चल निकला है। भाजपा ने सपा पर निशाना साधते हुए इत्र की खूशबू को दुर्गंध में तब्दील करने की कोशिश की है तो सपा की ओर से कहा गया है कि पीयूष जैन का सपा से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि वह भाजपा से जुड़ा है, अधिक चंदे की मांग पूरी न करने पर यह छापा डलवाया गया है।

दरअसल, अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था। सभी बिल 50 हजार रुपये से कम के थे ताकि Eway Bill न बनाना पड़े। इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की। यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले।  यहीं से यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा.इसके बाद डीजीजीआई ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की. पीयूष जैन के घर जैसे ही अफसर पहुंचे और आलमारियां खोलनी शुरू की तो उनके होश उड़ गए.इसके बाद आयकर विभाग को सूचित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *