संभावित हार देखकर अखिलेश घर से तक नहीं निकल रहे-ब्रजेश पाठक
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

संभावित हार देखकर अखिलेश घर से तक नहीं निकल रहे-ब्रजेश पाठक

139 Views
  • पश्चिमी यूपी समेत प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत रहा है एनडीए
  • मुजफ्फरनगर की समीक्षा के  बाद मेरठ पहुंचे ब्रजेश पाठक
  • सोशल मीडिया पर खेल रहे अखिलेश,चुनाव बाद हो जायेंगे साफ
  • पीएम मोदी का आभार कि उन्होंने चौधरी साहब को भारत रत्न से नवाजा
  • चुनाव में इंडी गठबंधन को हो जायेगा पूर्णत सफाया-पाठक

यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक आज अपने अलग अंदाज में नजर आये। मुजफ्फरनगर में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद मेरठ पहुंचे ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर सीधा राजनीतिक हमला बोला। ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी करारी हार को देखते हुए अखिलेश यादव अभी तक चुनाव प्रचार तक शुरू नहीं कर पाये हैं। यह दर्शाता है कि उन्होंने अपनी संभावित हार स्वीकार कर ली है। एनडीए गठबंधन पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत यूपी में प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहा है जबकि ईडी गठबंधन का पूरी तरह सफाया होने जा रहा है। अभी तक अखिलेश आदि केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं जबकि इस  चुनाव के बाद वह सोशल मीडिया से भी साफ हो जायेंगे। भारत रत्न चौधरी चरण  सिंह से अपना संबोधन शुरू करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह पीएम मोदी के आभारी है कि उन्होंने देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देकर न सिर्फ चौधरी साहब बल्कि देश के किसानों व नागरिकों का सम्मान किया है।

विस्तार से देखिये क्या कहा डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने 👇

 

@BRIJESHPATHAK,#BRIJESHPATHAK, #bjp,#yogi, #pmmodi,

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *