संभल में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।
उत्तर प्रदेश के संभल से तमंचे लहराते और हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि रजपुरा थाना इलाके में ग्रामीण के बच्चे के नामकरण संस्कार के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.थाना क्षेत्र के गांव कन्हुआ में महीने भर पहले ग्रामीण के बेटे का नामकरण संस्कार था. नामकरण के समय ग्रामीण ने लोगों को दावत दी थी. इसी दौरान छत पर गांव के ही कुछ युवक तमंचे से हर्ष फायरिंग कर रहे थे.तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक दम से हरकत में आई. वीडियो की जांच शुरू की गई तो पता चला कि यह वीडियो महीने भर पहले का है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़के मकान की छत पर खड़े हैं जिनके हाथ में तमंचा है. फिर एक युवक छत पर पड़े कारतूस के डिब्बे में से एक कारतूस उठाकर तमंचे में लोड करता दिखाई दे रहा है । इस मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो गांव कन्हुआ निवासी संतोष के घर की है. जिसमें ओमपाल, विनोद और संतोष घर की छत पर खड़े होकर हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानून के तहत युवकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इससे पहले भी जनपद में कई हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. अब तक हर्ष फायरिंग में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. पुलिस इस तरह की घटनाओं से सख्ती के साथ निपट रही है ।।
8 Comments
маркетплейс аккаунтов соцсетей продажа аккаунтов соцсетей
профиль с подписчиками профиль с подписчиками
безопасная сделка аккаунтов https://magazin-akkauntov-online.ru/
маркетплейс аккаунтов соцсетей платформа для покупки аккаунтов
безопасная сделка аккаунтов магазин аккаунтов
площадка для продажи аккаунтов https://kupit-akkaunt-top.ru/
Buy accounts Guaranteed Accounts
Account Selling Platform Marketplace for Ready-Made Accounts