श्रीलंका पहुंचने पर इंग्लैंड को झटका, मोईन अली कोरोना पॉजिटिव ।।
Uncategorized

श्रीलंका पहुंचने पर इंग्लैंड को झटका, मोईन अली कोरोना पॉजिटिव ।।

87 Views

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली टीम के साथ श्रीलंका आगमन पर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और वह अब 10 दिनों तक पृथकवास पर रहेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स (ECB) क्रिकेट बोर्ड ने यह जनकारी दी. टीम के एक अन्य हरफनमौला क्रिस वोक्स संभवत: उनके करीबी संपर्क में रहे हैं. वह भी पृथकवास में रहेंगे और उन्हें फिर से जांच से गुजरना होगा । ईसीबी से जारी बयान में कहा गया, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि कर सकता है मोईन अली कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं.’ बोर्ड ने बताया, ‘क्रिस वोक्स संभवत: उनके निकट संपर्क में रहे हैं. वह भी पृथकवास पर रहेंगे और उनकी फिर से जांच होगी.पिछले सप्ताह इंग्लैंड से रवाना होते समय जांच में अली टीम के पूरे दल के साथ निगेटिव रहे थे. रविवार को हम्बनटोटा हवाई अड्डे पर लिया गया उनका नमूना पॉजिटिव आया है. श्रीलंका सरकार के पृथकवास नियमों के तहत 33 साल का यह खिलाड़ी अब 10 दिनों तक खुद को दूसरों से अलग रखेगा. इंग्लैंड के दल को मंगलवार को जांच के एक और दौर से गुजरना होगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *