BREAKING खास खबर राष्ट्रीय

विवाह बंधन में बंध कर अभिनेता राजकुमार राव व पत्रलेखा ने साझा की तस्वीरें

80 Views

 अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने इसकी जानकारी स्वयं सोशल मीडिया पर दी है। पत्रलेखा ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि मैंने आज शादी कर ली है। मेरा प्रेमी, मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा परिवार, मेरी आत्मा साथी … पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है!।

वहीं राजकुमार राव ने लिखा, ”आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार, अपनी सबकुछ से आज शादी कर ली। आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है पत्रलेखा. हमेशा के लिए… और उसके बाद भी…” 

दरअसल, दोनों ने शनिवार को चंडीगढ़ में सगाई की थी। साल 2010 से साथ नजर आ रहे राव और पत्रलेखा ने न्यू चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिज़ॉर्ट में एक पार्टी दी। इस पार्टी में फिल्मकार फराह खान और अभिनेता साकिब सलीम के अलावा उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए। दोनों फिल्म निर्माता हंसल मेहता की 2014 में आई फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ और ऑल्ट बालाजी की ‘बोस: डेड/अलाइव’ में साथ नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *