BREAKING उत्तर प्रदेश

वाराणसी में ईवीएम भरी गाड़ी को लेकर हंगामा, देर रात पुलिस के वाहन बनाये गये निशाना

Spread the love
115 Views

मतगणना से दो दिन पूर्व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज बनारस में ईवीएम से भरी एक गाड़ी पकड़ ली। सपाइयों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि हार से बचने के लिये जिला प्रशासन स्तर पर यह हेराफेरी की जा रही है। ईवीएम  से भरी एक गाड़ी पकड़ ली गई जबकि दो अन्य भाग निकली। इस पर जिला प्रशासन ने सफाई दी है कि ये ईवीएम चुनाव में इस्तेमाल नहीं हुई हैं। जो इस्तेमाल हुई वे सभी स्टांग रूम में सीआरपीएफ के कब्जे में सील बंद हैँ। इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि हार से बचने के लिये ईवीएम चोरी से अदला  बदली की जा रही है। चुनाव आयोग का सख्त आदेश है कि ईवीएम यदि इधर से उधर ले ही जानी है तो सभी प्रत्याशियों की यह जानकारी में होना चाहिये, लेकिन वाराणसी में ऐसा नहीं हुआ है। बहरहाल, इस मामले पर जांच बैठा दी गई है। देर रात सपाइयों ने पुलिस की कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया।

विस्तार से यह देखिये 👇

आज सुबह चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि गड़बड़ी के आरोप बेबुनियाद हैं। मतगणना से पूर्व अफसरों व इसमें लगे लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है। उसमें प्रयुक्त होने के लिये ही ये ईवीएम ले जाई जा रही थी। ये इस्तेमाल नहीं हुई हैं। चुनाव में इस्तेमाल हुई सभी मशीनें सुरक्षित रखी हैं और वह इनसे अलग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *