रूस में 16 साल के लड़के ने चाकू से किया हमला, पुलिस ने मारी गोली ।
देश-विदेश

रूस में 16 साल के लड़के ने चाकू से किया हमला, पुलिस ने मारी गोली ।

137 Views

रूस के मुस्लिम बाहुल्य टटारस्‍तान में शुक्रवार को 16 साल के एक लड़के ने पुलिसवाले को चाकू मार दी. उसने थाने में आग लगाने की कोशिश भी की. हालांकि, पुलिस ने उसे बाद में मार गिराया. रूस की जांच एजेंसी ने कहा कि वे इसे आतंकवाद की घटना मानकर जांच कर रहे हैं और इस बाबत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस हमले में घायल पुलिस अधिकारी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर साइबेरिया के अल्‍टाई इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
जांचकर्ताओं के आधिकारिक बयान के अनुसार हमलावर ने क्षेत्रीय राजधानी कजान से 75 मील पूर्व, और आस-पास की पार्किंग स्थल में स्थानीय पुलिस स्टेशन की दिशा में कम से कम दो मोलोटोव कॉकटेल फेंके. अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने से पहले उसने भागने का प्रयास किया , पुलिस के मुताबिक, युवक जोर से ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाया था. वो एक कैफे में काम करता है. इस कैफे का मालिक भी हथियारों के अवैध निर्माण और तोड़फोड़ के आरोप में 14 साल जेल की सजा काट चुका है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *