रुबीना के पति से बिग बॉस फाइनलिस्ट बनने तक, अभिनव ने सबको पछाड़ जीता दिल ।।
खास खबर

रुबीना के पति से बिग बॉस फाइनलिस्ट बनने तक, अभिनव ने सबको पछाड़ जीता दिल ।।

94 Views

बिग बॉस 14 में जब एक्टर अभिनव शुक्ला ने एंट्री ली थी, तो शुरुआती हफ्तों में वो कम नजर आए थे. उनकी एक्टिविटी ज्यादा नहीं दिखी थी. वो रुबीना दिलैक के पति के तौर पर ही दिख रहे थे. यही कारण था कि सलमान खान तक ने उन्हें रुबीना दिलैक का सामान बता दिया था. जिसकी वजह से रुबीना काफी नाराज भी हुई थीं. सलमान खान ने कई बार अभिनव को गेम को अच्छे से खेलने और गेम को सीरियसली लेने के लिए कहा था. सलमान ने बताया था कि वो शो में दिख नहीं रहे हैं. लेकिन अब दो महीने बाद शो के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं । दरअसल, अभिनव शुक्ला शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं. बता दें कि शो में जल्द ही फिनाले होने वाला है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि शो खत्म हो जाएगा. लेकिन अभी जो कंटेस्टेंट्स हैं शो में उनमें से केवल 4 ही आगे तक बढ़ पाएंगे. और अभिनव शुक्ला ने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. अभिनव से पहले एजाज खान फाइनलिस्ट बने थे. अभिनव के फाइनलिस्ट बनने से फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर अभिनव की तारीफ हो रही है. वोट वाले टास्क में जिस तरह का जुनून अभिनव ने दिखाया उसने फैंस का दिल जीत लिया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *