BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

राजौरी में मेरठ का एक और लाल सूबेदार राम सिंह शहीद

104 Views

 

मेरठ। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में मेरठ के सूबेदार राम सिंह गुरुवार सुबह शहीद हो गए। वह 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। दरअसल, बुधवार देर रात से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा था। इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इसी दौरान घात लगाकर आतंकी ने बर्स्ट मार दिया जिसकी चपेट में सूबेदार राम सिंह आ गए और बुरी तरह जख्मी हो गए। चिकित्सकों की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण नहीं बचा सके।

शहीद सूबेदार राम सिंह का पार्थिव शरीर अभी उधमपुर में रखा गया है। समझा जा रहा है कि शुक्रवार सुबह पार्थिव शरीर मेरठ लाया जायेगा। सेना के 16 गढ़वाल में शामिल हुए सूबेदार राम सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। लंबे समय से मेरठ में परिवार के साथ रह रहे थे। पौने 2 साल से वह राष्ट्रीय राइफल के साथ कार्यरत थे और फरवरी 2022 में वह 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *