राजस्थान के धौलपुर में एनकाउंटर के बाद पेड़ पर छुपा था घायल डाकू, दस्यु केशव गुर्जर को भी लगी गोली ।।
देश-विदेश

राजस्थान के धौलपुर में एनकाउंटर के बाद पेड़ पर छुपा था घायल डाकू, दस्यु केशव गुर्जर को भी लगी गोली ।।

131 Views

राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस और डाकू केशव सिंह गुर्जर के गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के हाथ भले ही खाली रह गए थे, लेकिन मंगलवार को पुलिस ने इस गिरोह के एक घायल डाकू को जंगल से गिरफ्तार कर लिया. हैरानी इस बात की है कि घायल डाकू ने जंगल में एक पेड़ पर अपने छिपने का ठिकाना बनाया था. लेकिन उसके जख्म से रिसते खून ने पुलिस को उस तक पहुंचा दिया. पकड़े गए डाकू ने गिरोह के सरदार केशव गुर्जर समेत दो अन्य लोगों को भी गोली लगने की पुष्टि की है । दरअसल, 27 दिसंबर की देर रात धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव गुर्जर खानपुर और पगुली गांव के पास 132 केवी जीएसएस के निर्माणधीन बिजली घर तीन राज्यों के मोस्ट वॉन्टेड और डेढ़ लाख रुपये के इनामी डकैत केशव सिंह गुर्जर के गिरोह ने धावा बोल दिया था. इस दौरान वहां मजदूर बनकर बैठे पुलिस कमांडो के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में कोई डाकू पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस को पहले ही कुछ डाकुओं के घायल होने की आशंका थी । एनकाउंटर के बाद से ही पुलिस लगातार बीहड़ और जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी बीच पुलिस को खून के निशानों ने घायल डाकू देवेंद्र सिंह गुर्जर तक पहुंचा दिया. पुलिस ने उसे चंबल के बीहड़ों से घायल अवस्था में धर दबोचा. पकड़े गए डकैत देवेंद्र सिंह गुर्जर को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने पकड़े गए डाकू को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *