राकेश टिकैत के आंसू नहीं देखे गये, इसलिये मुझे यहां भेजा -संजय राउत
BREAKING दिल्ली-एनसीआर

राकेश टिकैत के आंसू नहीं देखे गये, इसलिये मुझे यहां भेजा -संजय राउत

Spread the love
161 Views

 

दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ चले आ रहे आंदोलन की गर्माहट कायम है। राजनीतिक पार्टी लगातार अपने लिये इस आंदोलन में जगह तलाश रही हैं। आज मंगलवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने गाजीपुर बार्डर पहुंच कर आंदोलनरत किसानों से मुलाकात की। संजय राउत ने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़े हैं।

राकेश टिकैत व किसान नेताओं से संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने खास तौर पर उन्हें यहां भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री किसानों के समर्थन में हैं।  26 जनवरी के बाद हमने जो माहौल देखा और जिस तरह राकेश टिकैत के आंखों में आंसू देखे, उसके बाद वह कैसे रह सकते थे ? राउत ने यहां तक कहा कि बॉर्डर पर हाल ही में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरा देश भाजपा से खासा नाराज है। राकेश टिकैत जो तय करेंगे वही हमारी आगे की रणनीति होगी।

जब संजय राउत से मीडिया ने पूछा कि आखिर दो महीने बाद वह यहां क्यूं आये हैं राउत ने कहा कि अब आंदोलन को ताकत देने की जरूरत है। 11 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पायी है। शिव सेना किसानों के साथ है। क्या शिव सेना भाजपा से नाराज है, इस सवाल पर संजय राउत ने कहा कि राजनीति मत करिये। वे किसानों के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *