दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर के अपमान संबंधी लगाये गये आऱोप पर आज गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गलत आरोप लगाना कांग्रेस की मानसिकता है। इतिहास का हवाला देते हुए अमित शाह ने कहा कि टैगोर की कुर्सी पर वह नहीं बैठे थे, बल्कि इस कुर्सी पर जवाहर लाल नेहरू बैठे थे।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह अपनी शान्ति निकेतन यात्रा को लेकर विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच की गई टिप्पणियों पर सदन में स्पष्टीकरण दे रहे थे। गृह मंत्री ने शांति निकेतन के उप-कुलपति क़ई तरफ से मिले स्पष्टीकरण और अपनी यात्रा की तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि वह कभी भी गुरुदेव रविंद्र नाथ टेगौर की कुर्सी पर नहीं बैठे। बल्कि उस खिड़की पर बैठे थे जहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री समेत कई मेहमान नेता बैठ चुके हैं। गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी की तस्वीरें दिखाकर दावा किया कि इसके दोनों नेता टेगौर के सोफे पर बैठे थे। इतना ही नहीं अधीर रंजन चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि सोशल मीडिया से अपुष्ट खबरें लेकर सदन में रखना अनुचित है।